December 17, 2024

नए बजट के लिए 27 व 28 जनवरी को प्राथमिकताएं देंगे विधायक

Spread the love

शिमला : वित्तीय वर्ष, 2022-23 का वार्षिक बजट तैयार करने के लिए सरकारी स्तर पर कसरत तेज हो गई है। इस कड़ी के तहत 27 व 28 जनवरी को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में विधायक प्राथमिकताओं के निर्धारण के लिए विधायकों के साथ बैठकों का आयोजन हिमाचल प्रदेश सचिवालय आर्मजडेल भवन के कॉन्फ्रेंस हाल में किया जाएगा। वर्ष, 2014-15 से चली आ रही परम्परा के अनुसार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 6 प्राथमिकताओं के ऊपर 135 करोड़ रुपए से अधिक व्यय नहीं होगा। अपनी प्राथमिकता में विधायक सडक़, पानी, ङ्क्षसचाई और सिवरेज से जुड़ी प्राथमिकताओं को दे सकते हैं। 27 जनवरी को पूर्वाहन 10.30 बजे से 1.30 बजे तक सोलन, बिलासपुर व शिमला तथा अपराह्न 2 बजे से 5 बजे तक मंडी, कुल्लू और सिरमौर जिले के विधायकों के साथ बैठक आयोजित की जाएंगी। 28 जनवरी को पूर्वाह्न 10.30 बजे से 1.30 बजे तक कांगड़ा व किन्नौर जिलों तथा अपराह्न 2 से 5 बजे तक चम्बा, ऊना, हमीरपुर और लाहौल-स्पीति जिले के विधायकों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी। इन बैठकों में वार्षिक बजट 2022-23 की विधायक प्राथमिकताओं के निर्धारण के लिए विचार-विमर्श किया जाएगा। बैठकों में विधायकों से वर्ष 2022-23 के लिए मित्तव्ययता उपायों, वित्तीय संसाधन जुटाने एवं बेहतर प्रशासन के संदर्भ में प्राप्त सुझावों पर भी चर्चा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *