विधायक ऐच्छिक निधि में बढ़ोतरी
शिमला : चुनावी साल में सरकार ने विधायकों को एच्छिक निधि में बढ़ोतरी का तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बजट भाषण में एच्छिक निधि में बढ़ोतरी की घोषणा की थी। बजट घोषणा के मुताबिक ग्रामीण विकास विभाग ने इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के मुताबिक प्रदेश में प्रत्येक विधायक को अब हर साल एच्छिक निधि के तौर पर 12 लाख की रकम मिलेगी। सनद रहे कि अभी तक एच्छिक निधि दस लाख थी। जाहिर है कि इसमें दो लाख का इजाफा किया गया है।
एच्छिक निधि की रकम को विधायक अपने चुनाव क्षेत्रों में विकास कार्यों के साथ साथ गरीबों की मदद पर खर्च करते हैं। जाहिर है कि आगामी दिनों में विधायक चुनाव क्षेत्रों में और जरूरतमंद लोगों की मदद कर सकेंगे। साथ ही अपने अपने चुनाव क्षेत्रों ंमें विकास कार्यों में भी तेजी लाएंगे। खेल व सांस्कृतिक आयोजनों जैसे मौकों पर विधायक ग्रामीण इलाकों में एच्छिक निधि से अधिक धन खर्च कर सकेंगे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक चालू माली साल में के पहले महीने अप्रैल में प्रत्येक विधायक को छह लाख रुपये धनराशि की पहली किश्त मिल गई थी। जिसे विधायक अपनी सुविधानुसार खर्च चुके थे। उसके बाद विधायक को चार लाख रुपये मिलने थे। लेकिन सरकार की ओर से दो लाख रुपये बढ़ाने से अब प्रत्येक विधायक को छह लाख मिलेंगे।