मंत्री को 2 सोशल मीडिया कोर्डिनेटर रखने की अनुमति
शिमला : राज्य सरकार ने मंत्रियों को 2 सोशल मीडिया कोर्डिनेटर रखने की अनुमति प्रदान कर दी है। ये नियुक्तियां को-टर्मिनेस (आउटसोर्स) के आधार पर की जाएगी। सचिव सूचना एवं जन संपर्क की ओर से इस आशय अनुमति प्रदान कर दी गई है। इस अनुमति के मिलने के बाद सभी मंत्री 2 सोशल मीडिया कोर्डिनेटर की नियुक्ति कर सकते है। उल्लेखनीय है कि मंत्रिमंडल की बैठक से पहले ही इसकी मंजूरी मिल चुकी है, जिसके बाद सूचना एवं जन संपर्क विभाग की ओर से इस आशय सम्बन्धी पत्र सभी मंत्रियों के निजी सचिवों को जारी किया गया है। इससे मंत्री के साथ उनके विभाग के प्रचार और प्रसार करने में आसानी रहेगी और सूचना का आदान-प्रदान करने में मदद मिलेगी। इसके पीछे सरकार का भी यही मकसद है कि आम आदमी तक सरकारी योजनाओं की जानकारी तुरंत मिलती रहे। इसके अलावा विभागीय स्तर पर भी सूचना के आदान-प्रदान में आसानी रहेगी।