माँ भीमाकाली मंदिर दर्शन पैकेज घोषित
शिमला : हिमाचल पर्यटन विकास निगम ने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए माँ भीमाकाली दर्शन पैकेज घोषित किया है। इसके तहत एक रात्रि व 2 दिन में पर्यटकों को माता भीमाकाली के दर्शन करवाए जाएंगे। पैकेज के तहत पर्यटकों को भोजन के बाद हाटू पीक ले जाया जायेगा। हाटू में दर्शन के बाद पर्यटक रामपुर बुशहर में होटल बुशहर रिजेंसी में टी-स्नैक्स के बाद माँ भीमाकाली के दर्शनों के लिए सराहन पहुंचेगे। यहां पर्यटन निगम के सराहन स्थित श्रीखंड होटल में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन माँ भीमाकाली के दर्शन के बाद होटल हाटू में दोपहर का भोजन करने के बाद शिमला वापसी करेंगे। इस दौरान वह कुफरी की हसीन वादियों का आनंद ले सकेंगे और वहां पर निगम के कैफ़े ललित मई जलपान करेंगे। यह पैकेज कार अथवा टेम्पो ट्रेवलर के माध्यम से होगा तथा ऑफ सीजन में विशेष छूट होगी। पूरे पैकेज के दौरान खाने, रहने और यात्रा की व्यवस्था पर्यटन निगम करेगा। पैकेज की कीमत कार से ₹ 3895/- और टैम्पो ट्रैवलर ₹ 3560/- प्रति पर्यटक रहेगी। ऑफ सीजन में ₹ 3535/- कार और ₹ 3110/- टैम्पो ट्रैवलर से होगी। यह जानकारी रोहड़ू-रामपुर कॉम्पलेक्स के वरिष्ठ प्रबंधक तथा आहरण व वितरण अधिकारी डीडी शर्मा ने दी। बुकिंग मॉल रोड स्थित मार्केटिंग ऑफिस तथा 0177-2658302 और 0177-2652561 पर संपर्क करके की जा सकती है। पैकेज की विस्तृत जानकारी निगम की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।