शिमला पहुंचे ओम बिड़ला
शिमला : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश के तपोवन विधानसभा परिसर में ई-विधान प्रशिक्षण अकादमी खोलने पर चर्चा के बाद निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बारे में हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार के अलावा लोकसभा एवं राज्यसभा सचिवालय से चर्चा की जाएगी। इस चर्चा के बाद सार्थक परिणाम सामने आएंगे। 82वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में भाग लेने के लिए शिमला पहुंचे ओम बिड़ला ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा कि शताब्दी वर्ष पर आयोजित किए जा रहे सम्मेलन से लोकतांत्रिक संस्थाओं को मजबूती मिलेगी। सम्मेलन के दौरान शताब्दी वर्ष के दौरान लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों की समीक्षा होगी तथा भविष्य में लोकतांत्रिक संस्थाओं की बेहतरी के लिए क्या किया जा सकता है, इसको लेकर व्यापक चर्चा होगी।