हिमाचल में लोकायुक्त नियुक्ति का रास्ता साफ
शिमला : हिमाचल प्रदेश में लोकायुक्त की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। राष्ट्रपति ने राज्य सरकार के लोकायुक्त संशोधन विधेयक को मंजूरी प्रदान कर दी है। इससे राज्य में लोकायुक्त के पद पर हाईकोर्ट के रिटायर न्यायाधीश की नियुक्ति की जा सकेगी। प्रदेश विधानसभा के बीते शीतकालीन सत्र में लोकायुक्त संशोधन विधेयक को पारित किया गया था, जिसके बाद इससे संबंधित विधेयक को राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा गया था।