हिमाचल में लंपी स्किन डीज़ीज़ से 84 पशु मरे
शिमला : हिमाचल प्रदेश में लम्पी स्किन डीज़ीज़ से 1560 संक्रमित हुए हैं तथा इससे अब तक अब 84 पशुओं की जान जा गई है। यह बात विधानसभा में नियम 62 के तहत कसुम्पटी से विधायक अनिरुद्ध सिंह द्वारा सदन में लाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जवाब में पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कही। उन्होंने कहा कि इस बीमारी को सिरमौर, सोलन, शिमला, चंबा, ऊना और कांगड़ा जिला में महामारी घोषित किया जा चुका है। इन जिलों में पशुओं की मृत्यु पर डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत 30 हजार रुपए का मुआवजा दिया जा रहा है। पशुपालन मंत्री ने कहा कि विभाग अब तक 20700 पशुओं का टीकाकरण कर चुका है और डॉक्टर की टीम दिनरात महामारी को फैलने से रोकने को मेहनत कर रही है। उन्होंने कहा कि विभाग इस बीमारी को गंभीरता से ले रहा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में लम्पी बीमारी सिरमौर के नैना टिक्कर में 25 जून 2022 को घुमंतु पशुओं में पाई गई थी।