मेरी मंत्री बनने की इच्छा नहीं, मुझे जो जिम्मेदारी मिले उससे प्रसन्न हूं : पठानिया

शिमला : हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा है कि मेरी मंत्री बनने की इच्छा नहीं है। मुझे जो जिम्मेदारी मिली है, उससे मैं प्रसन्न हूं। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष का दायित्व का बहुत बड़ी जिम्मेदारी का काम है, जिसे मैंने पूरी निष्ठा के साथ निभाने का पूरा प्रयास किया है। कुलदीप सिंह पठानिया यहां पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आप्रेशन सिंदूर को अंजाम देकर भारतीय सेना ने विश्व में देश का मान बढ़ाया है। भविष्य में शत्रु देश भारत की तरफ आंख उठाने का दुस्साहस नहीं कर पाएगा। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना विश्व की प्रमुख सेनाओं में से एक है। उन्होंने कहा कि आप्रेशन सिंदूर में नई टैक्रालॉजी का प्रयोग हुआ है तथा भारतीय नेता ने पाकिस्तान के ठिकानों पर अचूक प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के शौर्य एवं साहस को विश्व ने देखा है। इससे विश्व में भी स्पष्ट संदेश गया है कि यदि कोई भारत पर हमला करने का प्रयास करेगा, तो उसे निष्फल कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें अपनी सेना के साहस एवं बहादुरी पर गर्व है, जिसका कोई मुकाबला नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि आप्रेशन सिंदूर अभी समाप्त नहीं हुआ है, उसे स्थगित किया गया है। ऐसे में यदि दुश्मन देश अपनी नापाक हरकत से बाज नहीं आएगा, तो उसको अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा।