कीटनाशकों पर पुरानी सब्सिडी योजना बहाल
शिमला: हिमाचल प्रदेश में कीटनाशकों पर मिलने वाली पुरानी सब्सिडी योजना को बहाल कर दिया गया है। सरकार की तरफ से इस आशय संबंधी आदेश जारी कर दिए गए हैं। यह निर्णय बागवानी संघ के प्रतिनिधियों की मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से हुई मुलाकात के बाद लिया गया है। सी.आई.आई. की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुबोध ङ्क्षसह, उपाध्यक्ष गगन कपूर तथा सी.आई.आई. संयोजक बागवानी व पर्यटन पैनल राकेश आहुजा ने कहा कि उनकी तरफ से सब्सिडी की नई व्यवस्था को समाप्त करने का आग्रह किया गया था। सब्सिडी की पुरानी योजना बहाली से बागवानों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कार्टन पर जी.एस.टी. को 12 से 18 फीसदी बढ़ाने के निर्णय पर जी.एस.टी. परिषद बैठक में पुनर्विचार करने की मांग भी की। उल्लेखनीय है कि सरकारी स्तर पर सचिव बागवानी की तरफ से इस आशय संबंधी आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके अलावा मंत्रिमंडल पहले ही कार्टन पर बढ़ाई गई 6 फीसदी सब्सिडी को सरकारी स्तर पर बहाल करने का निर्णय ले चुकी है।
शहरी विकास मंत्री ने सी.एम. से उठाया था मामला
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज की अध्यक्षता में बागवानी संघ के प्रतिनिधियों ने इस सिलसिले में गत दिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात करके मामला उठाया था। इस दौरान बढ़ी हुई जी.एस.टी. दर को सरकारी स्तर पर वहन करने, कीटनाशकों पर पुरानी सब्सिडी बहाल करने, एम.आई.एस. की राशि बागवानों को उपलब्ध करवाने व हेल नट पर सब्सिडी से जुड़े विषयों को उठाया था।