खुशहाला मंदिर में श्रीराम कथा का आयोजन होगा
शिमला : राजधानी के उपनगर शोघी से लगते खुशहाला महावीर मंदिर (बड़ा ठाकुरद्वारा) में श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है। मंदिर समिति के महासचिव प्रेम ठाकुर ने यहां जारी बयान में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि श्री राम कथा का शुभारंभ 15 अक्तूबर से होगा और इसका समापन 23 अक्तूबर को होगा। इसमें राजीव नयन अपने प्रवचन देंगे तथा संकीर्तन में संजीव नयन उनका साथ देंगे। श्रीराम कथा को यू-ट्यूब पर लाइव भी किया जाएगा। मंदिर परिसर में इस अवसर पर प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी रहेगी तथा मंदिर पहुंचने के लिए एच.आर.टी.सी. बसें उपलब्ध रहेगी।