खुशहाला मंदिर के लिए 2 दिन चलेगी एच.आर.टी.सी. टैक्सी
शिमला : शोघी से लगते खुशहाला हनुमान मंदिर (बड़ा ठाकुरद्वारा) के लिए 18 व 19 अगस्त को एच.आर.टी.सी. की विशेष टैक्सी सेवा को चलाया जा रहा है। यह विशेष टैक्सी सेवा श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को ध्यान में रखकर उपलब्ध होगी। मंदिर कमेटी के महासचिव प्रेम ठाकुर ने यहां जारी बयान में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कमेटी ने इस बारे एच.आर.टी.सी. प्रबंधन से आग्रह किया था, जिसके बाद 18 अगस्त को यह टैक्सी दोपहर 2.30 बजे से उपलब्ध होगी, ताकि श्रद्धालु मंदिर में कीर्तन के कार्यक्रम में भाग ले सकें। इसके अलावा 19 अगस्त को सुबह 8.30 बजे से टैक्सी सेवा उपलब्ध होगी और इस दिन भंडारे का आयोजन किया जाएगा।