खुशहाला मंदिर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पहुंचे भारद्वाज-विक्रमादित्य
शिमला : शोघी से लगते खुशहाला महावीर मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर दर्शन के लिए शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, विधायक विक्रमादित्य सिंह व कई अधिकारी पहुंचे। मंदिर परिसर में बीती रात 12 बजे तक भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया तथा शुक्रवार को भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिर कमेटी के महासचिव प्रेम ठाकुर के अनुसार श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया तथा भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर शिमला से मंदिर परिसर के लिए एच.आर.टी.सी. की विशेष बसों एवं टैक्सी सेवा का संचालन किया गया था। इससे स्थानीय लोगों के अलावा प्रदेश के अन्य भागों से श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर पहुंचने में आसानी हुई।