खुशहाला मंदिर में गंगा दशहरे पर जागरण का आयोजन
शिमला : शोघी से लगते खुशहाला महावीर मंदिर में गंगा दशहरे के अवसर पर जागरण का आयोजन किया गया। मंदिर कमेटी के प्रधान नेक राम ठाकुर और महासचिव प्रेम ठाकुर ने यहां जारी बयान में यह जानकारी दी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया तथा भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर परिसर में विशेष पूजा-अर्चना भी की गई। मंदिर में गंगा दशहरे पर पहले भी कई बार जागरण का आयोजन किया जा चुका है। मंदिर में हर रविवार को भंडारे का आयोजन भी किया जाता है।