खुशहाला मंदिर में गंगा दशहरे पर होगा भगवती जागरण

शिमला : शोघी से लगते खुशहाला महावीर मंदिर (बड़ा ठाकुरद्वारा) में गंगा दशहरे के अवसर पर 5 जून को भगवती जागरण का आयोजन किया जा रहा है। मंदिर समिति के महासचिव प्रेम ठाकुर के अनुसार गंगा दशहरे के अवसर पर दोपहर को भंडारा एवं रात्रि 9 बजे से भगवती जागरण का आयोजन किया जाएगा। इसमें देव विजेश्वर कीर्तन मंडल करोल माता की भेंटों का गुणगान करेगी। मंदिर परिसर में हर वर्ष गंगा दशहरे का आयोजन किया जाता है। इस परम्परा की शुरुआत ब्रह्मलीन बाबा आनंद दास ने की थी। इस आयोजन में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।