श्री खुशहाला मंदिर में 25 को चढ़ेगा नई फसल का रोट

शिमला : शोघी से लगते श्री खुशहाला हनुमान मंदिर (बड़ा ठाकुरद्वारा) में 25 मई को नई फसल का रोट चढ़ेगा। मंदिर समिति के महासचिव प्रेम ठाकुर ने यहां जारी बयान में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्राचीन परम्परा के अनुसार सुबह 7 बजे तक खुशहाला परगना के लोग रोट लेकर मंदिर पहुंचेंगे। इसके बाद विधिवत तौर पर इसको तैयार करके लोगों में इसका वितरण किया जाएगा। मंदिर में विशेष यज्ञ अनुष्ठान के अलावा ध्वजारोहण भी किया जाएगा। इस दिन मंदिर के लिए शिमला से एच.आर.टी.सी. की बस सेवा भी उपलब्ध रहेगी। मंदिर परिसर में इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है, जिनके लिए भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।