खालिस्तानी संगठन की धमकी के बाद अलर्ट पर हिमाचल

Spread the love

शिमला : प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस संस्था के अध्यक्ष गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी के बाद हिमाचल प्रदेश में एहतियातन तौर पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके बाद राज्य की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों की तलाशने लेने के बाद संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। राज्य सरकार ने इस मामले की समीक्षा करने के बाद केंद्र सरकार को वस्तुस्थिति से अवगत करवाया है। साथ ही पंजाब सरकार एवं अन्य पड़ौसी राज्यों से भी इस विषय को लेकर बात की है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने खुद उच्च अधिकारियों से इसको लेकर फीडबैक लिया है तथा सभी एहतियान पग उठाने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि गत दिन हिमाचल प्रदेश में पंजाब से प्रतिबंधित झंडों के साथ कुछ वाहनों के प्रवेश करने का मामला सामने आया था। इनमें से कुछ वाहनों पर भिंडरावाला की फोटो भी देखी गई थी। इसके बाद हिमाचल प्रदेश में ऐसे वाहनों के चालान भी काटे गए थे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस घटना के बाद प्रतिबंधित झंडों के साथ राज्य में प्रवेश पर आपत्ति जताई थी। इसके बाद पहले शिरामणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से भी मुख्यमंत्री को नोटिस जारी किया गया तथा बाद में सिख फॉर जस्टिस संस्था के अध्यक्ष गुरपतवंत सिंह पन्नू ने धमकी भरा वीडियो संदेश जारी करके 29 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भिंडरावाला और खालिस्तान के झंडे फहराने की धमकी दी गई है।
केंद्र व पड़ौसी राज्यों से उपयुक्त स्तर पर उठाया मामला : डी.जी.पी.
डी.जी.पी. संजय कुंडू ने कहा कि केंद्र सरकार और पड़ौसी राज्यों से इस मामले को उपयुक्त स्तर पर उठाया गया है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा कारणों के चलते इसकी जानकारी को साझा नहीं किया जा सकता।
केंद्रीय गृह मंत्री मामले को गंभीरता से ले : राठौर
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप ङ्क्षसह राठौर ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इस तरह की धमकियों को गंभीरता से लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को यह बताना चाहिए कि बीते साल जो धमकियां मिली थी, उस पर क्या कार्रवाई की गई? उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि चुनाव के समय ही क्यों इस तरह तरफ की धमकियां दी जाती है?
ऐसी धमकियों का कोई औचित्य नहीं, पर सरकार अलर्ट पर : जयराम
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रतिबंधित संगठन की तरफ से ऐसी धमकियों का कोई औचित्य नहीं है, पर सरकार अलर्ट पर है। उन्होंने कहा कि पहले भी कई बार इस तरह की धमकियां दी जा चुकी है और सरकार सुरक्षा से जुड़े हर विषय के प्रति गंभीर एवं पूरी तरह से सजग है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *