महेश हैड ब्वाय व यामिनी हैड गर्ल बनी
शिमला : हाई स्कूल कैथू में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान महेश गुप्ता को हैड ब्वाय तथा यामिनी को हैड गर्ल चुना गया। साथ ही स्कूल स्तर पर 5 क्लब व 3 सदनों का गठन किया गया, जिसमें हर क्लब में प्रधान, सचिव व सदस्य तथा प्रत्येक सदन में कैप्टन व वाइस कैप्टन चुने गए। इस कार्यक्रम में मीनाक्षी बुटेल मुख्य अतिथि व सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य दीपक पुरी विशेष अतिथि मौजूद थे। कार्यक्रम में एस.एम.सी. अध्यक्ष प्रवीण कुमार, मुख्याध्यापिका रेणु चंदेल, केंद्रीय मुख्य शिक्षक ओम प्रकाश और स्टाफ के अन्य सदस्य विशेष रुप से उपस्थित थे। स्कूल की मुख्याध्यापिका रेणु चंदेल ने इस अवसर पर भारती फांउडेशन के पदाधिकारी संसार सिंह की तरफ से स्कूल को किए गए सहयोग के लिए आभार जताया।