1,000 से अधिक पुराण पाठ करने पर जितेंद्र शास्त्री सम्मानित
शिमला : आई.टी.बी.पी. तारादेवी रेस्ट हाउस स्थित प्राचीन काली माता मंदिर में जितेंद्र शास्त्री को 1,000 से अधिक पुराण पाठ करने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में श्री गरुड़ पुराण महापुराण अनुष्ठान का समापन भी हुआ। अब तक इस मंदिर 18 महापुराणों के सफल आयोजन का कीर्तिमान स्थापित हो चुका है। यहां आयोजित बड़े पदम महापुराण 22 दिन तथा स्कन्द महापुराण का 45 दिन तक आयोजन किया गया। इस आयोजन में राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त मुख्य अध्यापक हीरा लाल शर्मा तथा हिमाचल ग्रामीण बैंक के पूर्व अध्यक्ष राम कृष्ण शांडिल मुख्य अतिथि के रुप में शामिल थे।