सरकार के साथ जेसीसी बैठक 27 नवम्बर को
शिमला : वर्ष, 2017 के बाद हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष अश्वनी ठाकुर के साथ 27 नवम्बर को सुबह 11 बजे जे.सी.सी. बैठक होगी। बैठक में पंजाब वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने व एन.पी.एस. से जुड़े मसले के सुलझने की उम्मीद बढ़ गई है। इसके अलावा पंजाब की तर्ज पर डी.ए. देने व अनुबंध अवधि को 2 साल करने की मांग जैसे विषयों पर चर्चा होगी। अश्वनी ठाकुर के नेतृत्व वाले महासंघ के अध्यक्ष ने इसके लिए एजैंडा तैयार कर लिया है, जिसमें करीब 65 मांगों को प्रमुखता से चर्चा होने की संभावना है। इसके अलावा पंजाब की तर्ज पर डी.ए. देने व अनुबंध अवधि को 3 साल से घटाकर 2 साल करने की मांग की गई है। कर्मचारी महासंघ की अन्य मांगों में दैनिक वेतन भोगियों को 5 साल की बजाए 3 साल में नियमित करने, जे.ओ. आई.टी. को नियमित करने के लिए लगाई गई 8 साल की शर्त को घटाकर 2 साल करने, वरिष्ठ सहायक बनने के लिए अवधि को 10 साल से घटाकर 7 साल करने और केंद्र सरकार की तर्ज पर 2 साल की महिला चाइल्ड केयर लीव देने व ओल्ड पैंशन लागू करना जैसे विषय शामिल है।