आई.टी.आई. प्रशिक्षणार्थियों के साक्षात्कार 17 को
शिमला : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई.) मशोबरा में 17 फरवरी को पलम्बर, फिट्टर, टर्नर व मैकेनिक मोटर व्हीकल का अंतिम वर्ष का प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षार्थियों या फिर पहले से प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों के लिए साक्षात्कार रखे गए हैं। यह साक्षात्कार जेंडराएड एस.आर. सोलुशन लिमिटेड, इंडो फार्म इक्यूपमैंट लिमिटेड व लीवगार्ड बैटरीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों की ओर से लिए जाएंगे। इन कंपनियों की ओर से चयनित किए जाने वालों को 9,000 रुपए से 12,700 रुपए प्रतिमाह वेतन का भुगतान किया जाएगा। आई.टी.आई. मशोबरा के प्रिंसिपल गुलाब सिंह ठाकुर ने यहां जारी बयान में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दसवीं पास उम्मीदवारों को हैल्पर के तौर पर रखा जा सकता है।