वाकनाघाट में मिलेगा कौशल विकास का प्रशिक्षण
सोलन : सोलन जिला के वाकनाघाट में पर्यटन, आतिथ्य और आई.टी. पार्क में इस साल 100 तथा अगले साल 130 से 150 बच्चों को कौशल विकास का प्रशिक्षण मिलेगा। इसमें 70 फीसदी सीटें हिमाचली बच्चों के लिए आरक्षित होंगे, जबकि शेष 30 फीसदी सीटें खाली रहने की स्थिति में भी राज्य के बच्चों को प्राथमिकता मिलेगी। आई.टी. विभाग के सौजन्य से यह प्रशिक्षण लैमन ट्री ग्रुप ऑफ होटल की तरफ से दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इसके लिए 65 करोड़ रुपए के टैंडर करवा लिए गए हैं, जिसके लिए 10 बीघा भूमि का चयन कर लिया गया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पहले ही इसकी आधारशिला रख चुके हैं तथा उस समय उन्होंने युवाओं को उद्योगों की मांग के अनुसार प्रशिक्षण देने की घोषणा की थी। इसके लिए गत वर्ष 1 टीम ङ्क्षसगापुर के दौरे में गई थी, जहां पर उसने इसका प्रशिक्षण लिया था। प्रदेश की टीम ङ्क्षसगापुर में उस स्थान पर इसका प्रशिक्षण लिया था, जहां पर पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ङ्क्षसह रावत भी दौरा कर चुके हैं।
आई.टी. मंत्री डा. रामलाल मारकंडा ने कहा है वाकनाघाट में प्रशिक्षण लेने वाले पहले से 3 से 4 बैच के प्रशिक्षार्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि कौशल विकास का प्रशिक्षण को देने के लिए सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई है। इसके लिए लैमन ट्री ग्रुप ऑफ होटल के साथ सभी औपचारिकताएं पूर्व कर ली गई। टैंडर के बाद ए.डी.बी.आई. से संबंधित सभी औपचारिकताओं को पूरा किया जाएगा।