विकास कार्यों के लिए जल शक्ति विभाग ने उपलब्ध करवाए 10,032 करोड़ : महेंद्र सिंह

Spread the love

शिमला : जल शक्ति मेहंद्र सिंह ठाकुर ने कहा है कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में जल शक्ति विभाग ने विकास कार्यों के लिए 10,032 करोड़ रुपए उपलब्ध करवाए हैं, जो पिछली सरकार से करीब साढ़े 3 गुणा अधिक है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश विधानसभा में वक्तव्य देते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र पेयजल के लिए वर्तमान सरकार ने 6,710 करोड़ रुपए उपलब्ध करवाए हैं तथा 23,377 हैक्टेयर भूमि सिंचाई सुविधा के अंतर्गत लाई गई है। इसी तरह 10 जिलों में पुरानी पेयजल योजनाओं के पुनर्निर्माण पर 1,062 करोड़ रुपए व्यय होंगे। उन्होंने कहा कि शहरी पेयजल योजना के तहत 274 करोड़ रुपए, बाढ़ नियंत्रण के लिए 608 करोड़ रुपए, हिमफैड/कैड के लिए 282 करोड़ रुपए व मल निकासी योजना के तहत 497 करोड़ रुपए व्यय किए हैं। वर्तमान सरकार ने न सिर्फ जल के दोहन पर बल्कि वाटर कंजरवेशन व वाटर हारर्वेस्टिंग पर पूरा ध्यान दिया गया है। वर्तमान सरकार ने पैरा पॉलिसी के तहत 1,368 पैरा पंप ऑप्रेटर, 601 पैरा फिटर व 2,237 मल्टी पर्पज वर्कर की योजनाओं के रख-रखाव के लिए नियुक्त किए हैं। सरकार ने जल रक्षकों के मानदेय में 1,700 रुपए से 4,500 रुपए और मल्टी पर्पज वर्कर के मानदेय में 3,000 रुपए से 3,900 रुपए प्रतिमाह की बढ़ौतरी की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीते 2 साल तक 7.63 लाख पानी के नल लगे, जबकि उसके बाद 2 साल के भीतर 8.76 लाख नल लगाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *