हिमाचल में बनाएगा रक्षा उपकरण : बिक्रम सिंह
शिमला : उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में रक्षा उपकरण बनाने के लिए 3,000 करोड़ रुपए का निवेश होगा, जिसके लिए एक उद्योग स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा 3 अन्य उद्योगों में 1,960 करोड़ रुपए का निवेश आएगा, जिसमें वन फार्मा उद्योग में 850 करोड़ रुपए, वर्धमान में 600 करोड़ रुपए और इंडो फार्मा उद्योग में 510 करोड़ रुपए का निवेश आएगा। बिक्रम सिंह यहां पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मैडीकल डिवाइसिज पार्क की डी.पी.आर. तैयार कर ली है, जिसे 23 दिसम्बर तक केंद्र सरकार को भेज दिया जाएगा। इस पार्क को विकसित करने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से 100 करोड़ रुपए की ग्रांट मिल चुकी है और इसके लिए नालागढ़ भूमि चिन्हित की गई है। उन्होंने कहा कि राज्य में पहले से चल रहे उद्योगों में हिमाचलियों को 70 फीसदी रोजगार नहीं देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। राज्य सरकार इसके लिए सभी उद्योगों का रिकार्ड खंगाल रही है, जिससे यह पता चल सके कि कहां पर राज्य के कितने लोगों को रोजगार मिला है। उन्होंने कहा कि राज्य में स्थापित होने वाले नए उद्योगों में 80 फीसदी रोजगार की शर्त को लगाया गया है, तभी उनको सरकार की तरफ से दी जाने वाली रियायतें मिल सकेगी।