हिमाचली उद्योग पलायन को तैयार

शिमला : हिमाचल प्रदेश में उद्योग स्थापित करने वाली कई नामी बहुराष्ट्रीय कंपनियां उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के पास जाने को तैयार है। राज्य में निवेश करने वाली ऐसी 3 बहुराष्ट्रीय कंपनियां पलायन करने की योजना बना रही है। इसका कारण राजनीतिक तौर पर सक्रिय नेताओं की तरफ से उद्योगपतियों को परेशान किया जाना है। इस तरह की शिकायतें प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ (बी.बी.एन.) में सामने आई है। जानकारी के अनुसार पिछले 4-5 महीने के दौरान ऐसी शिकायतें सामने आई है, जिस पर उद्योगपतियों ने नाराजगी जताई है। ऐसे में यदि समय रहते शिकायतों का निवारण न किया गया, तो प्रदेश में निवेश करने के इच्छुक औद्योगिक घराने एवं पहले से उद्योग लगाने वाली कंपनियां पलायन कर सकती है।