हिमाचल में आएगा ₹ 600 करोड़ का निवेश
शिमला : हिमाचल के उद्योगों में फिर 600 करोड़ रुपए तक निवेश की प्रक्रिया को अंतिम रुप दिया जा रहा है। इसके तहत विधानसभा बजट सत्र से 1 दिन पहले 22 फरवरी को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में सिंगल विंडो बैठक का आयोजन हो सकता है। इस बैठक में करीब 37 उद्योगों में निवेश की संभावना है तथा पहले से चल रही औद्योगिक इकाइयों का भी विस्तार होगा। नए निवेश से प्रत्यक्ष तौर पर करीब 4,000 लोगों और अप्रत्यक्ष तौर पर 1,000 को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। यह सभी औद्योगिक इकाइयां लघु एवं मध्यम उद्योग के दायरे में आती है।