हिमाचल की 33 इकाइयों को मिली रियायत
शिमला : केंद्र सरकार की औद्योगिक विकास योजना के तहत हिमाचल प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 33 इकाइयों को सब्सिडी के तौर पर 20.25 करोड़ रुपए उपलब्ध होंगे। इसमें 11 उद्योग और 22 पर्यटन इकाइयां है। इन इकाइयों में 70 करोड़ रुपए का निवेश हुआ है, जिससे 755 लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध हुए हैं। यह निर्णय राज्य स्तरीय समिति की बैठक में लिया गया। इससे पहले राज्य स्तर पर ऐसे 118 मामलों को स्वीकृति मिल चुकी है, जिसमें 168.65 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार की ओर से औद्योगिककरण को बढ़ावा देने के उद्देश से राज्य में स्थापित औद्योगिक इकाइयों को औद्योगिक विकास योजना के तहत पूंजी निवेश प्रोत्साहन यानि सब्सिडी मिली है। इसमें औद्योगिक इकाइयों को ऋण प्राप्त करने के लिए केंद्रीय पूंजी निवेश प्रोत्साहन 5 करोड़ रुपए तक की ऊपरी सीमा के साथ संयंत्र व मशीनरी में पात्र निवेश के 30 फीसदी के हिसाब से प्रोत्साहन दिया जा रहा है। ऐसी इकाइयों में काम शुरू होने की तारीख से 5 वर्ष की अधिकतम अवधि के लिए भवन परिसरों तथा संयंत्रों व मशीनरी के बीमा पर 100 फीसदी बीमा प्रीमियम की प्रतिपूर्ति भी केंद्र सरकार की ओर से करवाई जाती है। इसके लिए पंजीकृत इकाइयों को काम शुरू करने के बाद अपना दावा राज्य स्तरीय समिति के समक्ष प्रस्तुत करना होता है।