87 औद्योगिक इकाइयां रेड जोन में
शिमला : हिमाचल प्रदेश में 87 औद्योगिक इकाइयों को रेड जोन में शामिल किया गया है। इसके अलावा 11 को ऑरेंज, 79 को ग्रीन तथा 137 औद्योगिक इकाइयों को व्हाइट जोन में रखा गया है। राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से वीरवार को जारी सूची के आधार पर कुछ उद्योगों को रेड, ऑरेंज व ग्रीन की श्रेणी में शामिल किया है। इसमें 1 उद्योग को रेड, 4 को ऑरेंज तथा 10 को ग्रीन जोन में शामिल किया गया है। राज्य प्रदूषण बोर्ड ने यह वर्गीकरण वर्ष, 2016 के केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सी.पी.सी.बी.) के संशोधित मानदंडों, दिशा-निर्देशों और प्रदूषण क्षमता के आधार पर किया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को नए या शेष बचे औद्योगिक क्षेत्रों में उन उद्योगों का वर्गीकरण करने के आदेश प्राप्त हुए थे, जिन्हें अभी तक वर्गीकरण में सूचीबद्ध नहीं किया गया है। इसके अतिरिक्त राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों से भी हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुख्यालय को सूचना प्राप्त हुई थी कि प्रदूषण क्षमता वाले ऐसे औद्योगिक क्षेत्र हैं, जिन्हें अभी भी रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में वर्गीकृत नहीं किया गया है।