प्रधान सचिव शिक्षा फिर बदले, देवेश कुमार को सौंपा दायित्व
शिमला : शिक्षा विभाग के सचिव को बदलने का क्रम जारी है। इस पद पर पिछले कुछ माह से अधिकारी को बदलने का क्रम जारी है। अब प्रधान सचिव शिक्षा का अतिरिक्त दायित्व वर्ष, 1998 बैच के आई.ए.एस. अधिकारी देवेश कुमार देखेंगे। देवेश कुमार के पास वर्तमान में शहरी विकास, नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास तथा पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव का दायित्व भी है। इससे पहले वर्ष, 1996 बैच के आई.ए.एस. अधिकारी एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी के प्रधान सचिव निर्वाचन का दायित्व देख रहे मनीष गर्ग के पास प्रधान सचिव शिक्षा का दायित्व था। उनको प्रदेश सरकार की तरफ से अतिरिक्त दायित्व से भारमुक्त कर दिया गया है। उनको भारमुक्त करने का कारण विधानसभा चुनाव का निकट आना है, जिससे उनको अतिरिक्त दायित्व से भारमुक्त कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि इसस पहले देवेश कुमार को शिक्षा महकमा मिलने से पहले यह दायित्व मनीष गर्ग, रजनीश और राजीव शर्मा के पास रह चुका है।