आईएएस अधिकारियों के तबादले
शिमला : राज्य में नए मुख्य सचिव की तैनाती के एक दिन बाद सरकार ने आधा दर्जन आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। मुख्य सचिव के पद पर ताजपोशी के बाद वरिष्ठ आईएएस आरडी धीमान ने उद्योग व श्रम एवं रोजगार तथा ऊर्जा विभाग छोड़ दिए हैं। अलबत्ता बतौर मुख्य सचिव वह ऊर्जा विभाग के साथ साथ ट्रांसमिशन निगम व हिमाचल पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष बने रहेंगे। सरकार ने प्रिंसीपल एडवाइजर बने तीन आला अधिकारियों के विभागों को भी बांट दिया गया है। ओंकार चंद शर्मा जो वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव राजस्व हैं को जनजातीय विकास विभाग के साथ प्रधान सचिव वन का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है।
आर.डी.नजीम जो प्रधान सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति के साथ परिवहन विभाग देख रहे हैं को एमडी रोपवे एंड रेपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम डवलपमेंट कारपोरेशन के साथ उद्योग विभाग और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की भी अतिरिक्त जिम्मेवारी सौंपी है।
डा.रजनीश सलाहकार उद्योग एवं शहरी विकास वन एवं सूचना प्रोद्योगिकी का सलाहकार उद्योग एवं शहरी विकास के साथ प्रधान सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज भी दिया गया है। देवेश कुमार प्रधान सचिव शहरी विकास, नगर नियोजन एवं पर्यटन को आवास का भी एडिशनल चार्ज दिया है। अक्षय सूद सचिव वित्त एवं योजना, अर्थ एवं सां ियकी जिनके पास मंडलायुक्त कांगड़ा का जि मा भी है को सचिव श्रम एवं रोजगार की अतिरिक्त जि मेदारी सौंपी गई है। वहीं अमिताभ अवस्थी सचिव बागवानी एवं जल शक्ति विभाग को तकनीकी शिक्षा विभाग एक बार फिर से दिया गया है।
बाक्स
सी पालरासू को नियुक्ति
नए मुख्य सचिव के बनने के बाद सी.पालरासू को भी सरकार ने नियुक्ति दे दी है। उनसे कुछ महीने पहले सभी विभाग वापस ले लिए थे और वह अपनी नियुक्ति का इंतजार कर रहे थे। बताया जाता है कि उन्होंने नियुक्ति को लेकर मु यमंत्री से भी बात की थी और पिछले कल नए मु य सचिव से भी मिले थे। अब सरकार ने उनको सचिव प्रशासनिक सुधार की जि मेदारी सौंपी है। इसके साथ वह प्रशिक्षण एवं विदेश मामले तथा जन शिकायत निवारण विभाग भी देखना होगा।