पत्नी को चैटिंग से रोकना पड़ा महंगा, तोड़े तीन दांत
शिमला : शिमला जिला के ठियोग में एक पति को अपनी पत्नी को मोबाइल चलाने से रोकना महंगा पड़ा। इस पर पत्नी का मूड इस कदर खराब हो गया कि पत्नी ने पति की बुरी तरह पिटाई कर दी। पत्नी ने पति पर डंडे बरसाए, जिससे उसके 3 दांत टूट गए। घायल पति की शिकायत पर पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपित पत्नी के खिलाफ मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। इस मामले में आरोपी महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 341,323 व 506 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।