December 17, 2024

एचआरटीसी चालक ने नहीं रोकी बस, महिला ने जड़ दिया थप्पड़

Spread the love

छानबीन के बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ ही किया मामला दर्ज

शिमला: हिमाचल की राजधानी शिमला के रामपुर में एक एचआरटीसी के चालक को बस ना रोकना महंगा पड़ गया। बस ना रूकने से गुस्साई एक महिला ने निजी कार से बस का पीछा किया और बस को रोक कर चालक के साथ बदसलूकी की। यही नहीं गुस्साई महिला ने बस चालक को थप्पड़ तक जड़ दिया। मामला मंगलवार सुबह रामपुर उपमंडल के ननखड़ी इलाके में जाहू डीम के करीब का है। मिली जानकारी के अनुसार शिमला से खडेला जा रही बस को रास्ते में एक महिला ने रुकने का इशारा कियाए लेकिन चालक महेंद्र ने पहले से खचाखच भरी बस को रोकना मुनासिब नहीं समझा और आगे बढ़ गया। इसी पर तिलमिलाई महिला ने निजी कार से बस का पीछा करना शुरू कर दिया।

जाहू के पास महिला ने बस के आगे कार को खड़ा करवाकर बस को रोक दिया और चालक से बदसलूक करने लगी। यही नहीं महिला ने चालक को थप्पड़ भी मारा। इसके बाद महिला ने खुद ही सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत भी दर्ज करवा दी। शिकायत दर्ज होते ही ननखड़ी पुलिस हरकत में आई और बस को रास्ते में ही रोक लिया। लेकिन जब घटना की पूरी जानकारी मिली तो और असल बात सामने आई तब चालक की शिकायत पर महिला के खिलाफ ही मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने महिला के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने व बस को रोकने को लेकर पुलिस जांच कर रही है। इसी हंगामे के बीच निगम ने सवारियों के लिए दूसरी बस की व्यवस्था की और उन्हें गंतव्य के लिए रवाना किया।

प्रबंधक विनोद शर्मा ने बताया कि महिलाने चालक को थप्पड़ मारा। साथ ही सरकारी कार्य में भी बाधा डाली। इसके विपरीत खुद ही सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत कर दी। क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि चालक की शिकायत पर ननखडी पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *