यूजीसी वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करे सरकार : संघ
शिमला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय कल्याण संघ का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष प्रो कुलभूषण चंदेल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी से मिला। उन्होने विश्वविद्यालयों एवम् महाविद्यालयों के अध्यापकों के लिए यूजीसी वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने हेतु मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को यह भी अवगत करवाया कि इसे संपूर्ण भारत वर्ष में लागू कर दिया गया है और सिर्फ हिमाचल प्रदेश ही एक मात्र राज्य ऐसा है जहां पर यूजीसी वेतन आयोग को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि वे कल होने वाली कैबिनेट की बैठक में इस पर चर्चा करेंगे और बहुत जल्दी इस के संदर्भ में निर्णय ले लिया जाएगा। बैठक में प्रमुख रूप से प्रो कुलभूषण चंदेल, प्रो ज्योति प्रकाश, डॉक्टर जोगिंदर सकलानी और डॉक्टर नितिन व्यास ने भाग लिया।