December 17, 2024

सेरी में 403 लाख में बनेगा मॉडल करियर सेंटर उद्योग मंत्री ने किया भूमि पूजन

Spread the love


कटोह टिक्कर में लाभार्थियों को बाँटी सिलाई मशीनें


देहरा 11 जनवरी : जसवां परागपुर विधान सभा क्षेत्र के क़स्बा जगीर की सेरी पंचायत में 403 लाख की लागत से मॉडल करियर सेंटर बन कर तैयार होगा। उद्योग व परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने आज सेरी में भवन निर्माण के भूमिपूजन के उपलक्ष्य में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य कौशल विकास निगम के माध्यम से बनने वाला यह केंद्र क्षेत्र के युवाओं के लिए रोज़गार के नए द्वार खोलेगा। इसके तहत कौशल विकास हेतु युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा और घर के पास ही वह अपना जीवनयापन कर पाएँगे।
उन्होंने बताया कि क़स्बा जगीर के आस पास के क्षेत्र में ही करोड़ों रुपए की लागत से विकास कार्यों को अमली जामा पहनाया जा रहा है। जिसके तहत 2 करोड़ की लागत से झुरनी मोड़ सड़क, 62 करोड़ की लागत से सवां नदी पर पुल, बाड़ी में 95 लाख की लागत से पीएचसी, कोटला में 4.50 करोड़ की लागत से पशु पॉलीक्लिनिक, 5 करोड़ की लागत से कोटला में डिग्री कॉलेज, डाडासीबा में 6 करोड़ की लागत से अस्पताल और 5 करोड़ की लागत से संयुक्त कार्यालय भवन का निर्माण किया जा रहा है।
इसके उपरांत उद्योग मंत्री ने कटोह टिक्कर में उद्योग विभाग द्वारा मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना के लिए आयोजित जागरूकता शिविर में शिरकत की। कार्यक्रम में उन्होंने 30 हस्तशिल्प कारीगर लाभार्थियों को सिलायी मशीने वितरित कीं। उन्होंने बताया कि उद्योग विभाग के सौजन्य से इन कारीगरों को यह लाभ दिए जा रहे हैं, जो इनकी आजीविका के लिए सहायक होंगे।
इस अवसर पर राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बिना किसी राजनीतिक पृष्ठभूमि के सामान्य परिवारों से निकले लोग हैं, जिन्होंने समाज के बीच रहकर काम किया है। इसलिए वो समाज की भावनाओं, अपेक्षाओं और आवश्यकताओं को समझते हैं। समाज के हर वर्ग की सहायता और उत्थान हेतु किसान निधि योजना, गृहिणी सुविधा योजना जैसी कईं जनकल्याणकारी योजनाएँ उन्होंने चलायी हैं। उन्होंने सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों से इनका लाभ उठाने की बात कही।
जीएम उद्योग राजेश कुमार ने उद्योग विभाग द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी लोगों को दी। उन्होंने बताया कि इन प्रशिक्षणों के बाद गाँव में ही स्वरोज़गार उपलब्ध होगा।
उद्योग मंत्री ने सेरी और कटोह टिक्कर में जनसमस्याओं को सुनते हुए अधिकतम का मौक़े पर निपटारा किया और शेष के समयबद्ध निवारण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विनोद शर्मा, महामंत्री विरेंदर ठाकुर, एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग हर्ष पूरी, अधिशासी अभियंता जलशक्ति विभाग संदीप चौधरी, जीएम कौशल विकास निगम डॉ. सुनील ठाकुर, निदेशक मनीष शर्मा, जीएम उद्योग राजेश कुमार, ज़िला श्रम अधिकारी आर.के शर्मा, नायब तहसीलदार डाडासीबा अभिराय ठाकुर, भूसंरक्षण अधिकारी ज्योतिरंजन कालियॉ, ज़िला परिषद अनु राणा, रेणु जामला, प्रधान ग्राम पंचायत जनडौर सुरेश ठाकुर, हरबंस कालियॉ, शेर सिंह डोगरा सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *