16 अगस्त को शपथ लेंगे उच्च न्यायालय के 2 न्यायाधीश

शिमला : राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर 16 अगस्त को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के 2 न्यायाधीशों को राजभवन में आयोजित होने वाले गरिमापूर्ण समारोह में शपथ दिलाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह सुबह 9.30 बजे होगा, जिसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित अन्य गणमान्य अतिथियों के मौजूद रहने की संभावना है।