राष्ट्रपति सम्मान कोरियर से भेजने पर हाईकोर्ट सख्त

शिमला : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने बहादुरी और साहस के लिए राष्ट्रपति सम्मान कोरियर से भेजने पर कड़ा संज्ञान लिया है। कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता विकास शर्मा को शौर्य पदक के अलावा दूसरी सुविधाएं व लाभ अन्य पदक विजेताओं की तरह मिलने चाहिये। कोर्ट ने इस चूक के लिए जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के आदेश जारी किए।