स्वास्थ्य शिविर का नार्थ वेस्ट दिल्ली में आयोजन
नई दिल्ली : हिम सामाजिक संगठन दिल्ली के चेयरमैन व शिव भक्ति सेवा ट्रस्ट के संरक्षक रविंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर नार्थ वेस्ट दिल्ली रोहिणी सेक्टर में लगाया गया। सुमित भसीन शिव भक्ति सेवा ट्रस्ट के प्रधान ने स्वास्थ्य शिविर का संचालन किया। उन्होंने बताया कि इस शिविर में 615 लोगों ने अपना अपना चेकअप करवाया। इसमें की एक्शन बालाजी कैंसर इंस्टिट्यूट, सेंटर फॉर साइट, ग्लोब डेण्टल के व अन्य 12 डाक्टरों की टीम ने भाग लिया तथा हृदय, फिजीशीयन, कैंसर, डेण्टिस्ट, ईएनटी व मेडिकल चेकअप अति आधुनिक मशीनों द्वारा किया गया।