ग्रामीण विकास सभा चनावग(सुन्नी) व शिमला सैनिटोरियम हॉस्पिटल के संयुक्त संयोजन में मुफ्त चिकित्सा शिविर आयोजित

Spread the love

शिमला : ग्रामीण विकास सभा चनावग(सुन्नी) और शिमला सैनिटोरियम हॉस्पिटल के संयुक्त संयोजन में शिमला की तहसील सुन्नी के घरयाना में आँखों और दांतों की मुफ्त जाँच के शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 135 ग्रामीणों ने अपनी आँखों और दांतों की मुफ्त जाँच करवाई. साथ ही मरीजो को मुफ्त दवाई और चश्मे भी बांटें गये। सुन्नी, ततापनी, जमोग, शकरोड़ी, रेवग तथा थली गांव और इसके आसपास की पंचायतों से महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों ने इस शिविर में बढ़चढ़ कर भाग लेकर अपनी आँखों और दांतों के स्वास्थ्य के प्रति सजगता दिखाई। घरयाना पंचायत के प्रधान संजय कुमार ने बताया कि यह शिविर शिमला सैनिटोरियम हॉस्पिटल और जगदीश हरनोट, अध्यक्ष ग्रामीण विकास सभा चनावग के संयुक्त संयोजन में घरयाना पंचायत के सहयोग से लगाया गया। इस शिविर में शिमला सैनिटोरियम हॉस्पिटल की टीम में गौरव चौहान, एंथोनी मेसी, डॉ. प्रियंका शर्मा, प्रेमलता और संदीप ने अपनी सेवाएँ दी। घरयाना पंचायत से प्रधान संजय कुमार भारद्वाज, उप प्रधान धर्मेंद्र, वार्ड सदस्य पुरणचंद्, मेहर चंद, प्रोमिला शर्मा और नीमा देवी शामिल रहे। जगदीश हरनोट ने बताया कि सुन्नी की मढोडघाट पंचायत के बाद घरयाना में यह दूसरा शिविर था जिसमें स्थानीय लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। लोगों ने इस शिविर की प्रशंसा करते हुए कहा की यह ग्रामीण विकास सभा चनावग् की एक सार्थक पहल है और लोक कल्याण के लिए इस तरह के शिविरों का आयोजन सभी पंचायतों मे किए जाने का आग्रह भी किया। इस शिविर में लगभग 12 मरीज सफ़ेद मोतिया के पाए गये जिन्हें सैनिटोरियम हॉस्पिटल द्वारा ऑपरेशन के लिए बुलाया गया। शिविर में आये रोगियों का ऑपरेशन हॉस्पिटल द्वारा काफी कम दरों में किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *