January 10, 2025

हिमाचल में स्क्रब टायफस से सात लोगों की मौत

Spread the love

शिमला : हिमाचल में स्क्रब टायफस पांव पसारता जा रहा है। अब तक इस बीमारी से सात लोगों की मौत हो चुकी है जबकि एक हजार के करीब मामले दर्ज हो चुके हैं। बीमारी को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट किया है। ओपीडी में बुखार और शरीर में जकड़न संबंधित मरीजों के टेस्ट किए जा रहे हैं। इनमें कई मरीजों में स्क्रब टायफस की पुष्टि हो रही है। यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को स्कूलों में छात्रों को स्क्रब टायफस और जलजनित रोगों की जानकारी देने के लिए टीमें गठित की हैं। यह कर्मचारी बीमारी के लक्षण व सुझाव के बारे में छात्रों को अवगत कराएंगे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक सुदेश मोक्टा ने बताया कि बीमारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। अस्पतालों के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को प्रतिदिन मरीजों की रिपोर्ट देने को कहा है। स्क्रब टायफस के लक्षण तेज बुखार 104 से 105 तक आ सकता है जोड़ों में दर्द और कंपकंपी के साथ बुखार आना शरीर में ऐंठन अकड़न या शरीर टूटा हुआ लगना अधिक संक्रमण होने पर गर्दन, बाजू के नीचे और कूल्हे के ऊपर गिल्टियां आती हैं ऐसे करें रोकथाम शरीर में सफाई का ध्यान रखें घर और आसपास के वातावरण को साफ रखें घर के चारों ओर घास, खरपतवार नहीं उगने दें घर के आसपास कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करें।