बद्दी में आया चिकन पॉक्स जैसा मामला, मंकी पॉक्स की संभावना से अब तक सरकार का इनकार
सोलन : हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के ध्यान में बद्दी, जिला सोलन से एक मामला सामने आया है जिसके हाथों और पैरों मैं चकतों (स्कैब) के सूखने वाले लक्षण सामने आये हैं। यह लक्षण पॉक्स जैसे (चिकन पॉक्स , स्माल पॉक्स या अन्य पॉक्स) रोग मैं पाए जाते हैं हालाँकि लक्षणों को 21 दिन से ज्यादा हो गए हैं और अब वो ठीक हो रहा है | एहतियातन तौर पर इस व्यक्ति को आईसोलेट किया गया है तथा उसके आस पास के इलाकों में सर्वेइलांस की जा रही है जिसमें अभी कोई ऐसा मामला सामने नहीं आया है | भारत सरकार के मंकीपॉक्स सम्बंधित दिशा निर्देशानुसार भी इस मामले की जाँच करते हुए यह पाया है की इनकी कोई विदेश यात्रा की हिस्ट्री नहीं है। फिर भी इसके लिए नमूने एन आई वी पुणे लैब में भेजे गए हैं ताकि आगे स्पष्टता आ सके।
आगे जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने आग्रह किया कि मंकीपॉक्स को लेकर भ्रमित अथवा भयभीत न हो, सही व तथ्याधारित जानकारी प्राप्त कर सुझाए गये मंकीपॉक्स वायरस अनुरूप व्यवहार कर संक्रमण की संभावनाओं को नियंत्रित करने का प्रयास करें | किसी भी प्रकार के उक्त लक्षण अनुभव करने पर तुरन्त चिकित्सीय परामर्श लें, ये लक्षण किसी अन्य रोग के भी हो सकते हैं , इसलिए आवश्यकता सजगता, सतर्कता व संयम बनाये रखने की है |