सिरमौर जिला के गिरीपार को मिलेगा जनजातीय क्षेत्र का दर्जा
शिमला: केंद्र सरकार ने सिरमौर जिला के गिरीपार क्षेत्र (हाटी समुदाय) को जनजातीय क्षेत्र का दर्जा देने को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह आश्वासन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में नई दिल्ली में मिले प्रदेश भाजपा के प्रतिनिधिमंडल को दिया है। इससे गिरिपार क्षेत्र के लोगों की दशकों पुरानी मांग पूरी हो सकेगी। सूत्रों के अनुसार इसके लिए पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में प्रस्ताव लाया जाएगा तथा उसके बाद संसद में इससे संबंधित बिल लाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि सिरमौर जिला के हाटी समुदाय को जनजातीय क्षेत्र का दर्जा दिलाने के लिए राज्य सरकार की तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे थे तथा पूर्व सरकार ने भी सत्ता में रहते हुए इससे संबंधित मामला तत्कालीन केंद्र सरकार से उठाया था। इस विषय को लेकर पहले गृह मंत्री रहते हुए राजनाथ ङ्क्षसह से भी मामला उठाया गया था तथा बाद में अमित शाह के इस मंत्रालय को संभालने के बाद मामला उठाया गया। इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से आवश्यक दस्तावेजी प्रमाण भी तथ्यों के साथ उपलब्ध करवाए गए। इसमें मुख्य रुप से सरकार ने एथनोग्राफी रिपोर्ट के साथ मामले को नए सिरे से उठाया। इसके अलावा राज्य सरकार की तरफ से अलग-अलग समय में 14 बार इस सिलसिले में पत्र व्यवहार भी किया गया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप व पूर्व विधायक बलदेव तोमर भी इस अवसर पर उपस्थित थे। पूर्व विधायक बलदेव तोमर ने अपने फेसबुक पेज पर भी इससे संबंधित जानकारी को साझा किया है।