6 एचएएस बदले

Spread the love

शिमला : राज्य सरकार ने साेमवार काे छह एचएएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इनमें महाप्रबंधक उद्योग सोलन राजीव कुमार को एमसी सोलन का नया आयुक्त तैनात किया है। माैजूदा समय में आयुक्त एमसी पालमपुर पद पर ट्रांसफर किए अक्षय सूद को अब रजिस्टार कलस्टर यूनिवर्सिटी मंडी तैनात किया गया है। विक्रम महाजन को सैनिक कल्याण विभाग हमीरपुर से एमसी आयुक्त पालमपुर लगाया गया है। एसडीओ सिविल कुमारसैन गनजीत सिंह चीमा को एसडीओ काजा तैनात किया गया है। संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी धर्म पाल को एसडीओ कुमारसैन लगाया गया है। एसडीओ काजा असीम सूद को उप सचिव हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग तैनात किया गया है। वहीं, संयुक्त निदेशक भू अभिलेख चंदन कपूर को संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। उधर, तैनात का इंतजार कर रहे आईएएस आशीष सिंहमार को श्रम आयुक्त कम निदेशक रोजगार के पद पर तैनात किया गया है। वहीं एमसी धर्मशाला आयुक्त आईएएस प्रदीप कुमार ठाकुर का तबादला रद्द किया गया है। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने साेमवार काे अधिसूचना भी जारी कर दी है ताे तुरंत प्रभाव से लागू हाे गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *