एचएएस अधिकारियों को 40 साल की आयु पूर्ण होने पर हर साल करवाना होगा मेडिकल

शिमला : हिमाचल प्रदेश के एच.ए.एस. अधिकारियों को 40 साल की आयु पूर्ण होने के बाद अपनी सेवाकाल अवधि में हर साल मैडीकल करवाना होगा। इस तरह का प्रावधान अधिकारियों के लिए एनवल परफार्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट (ए.पी.ए.आर.) यानि ए.सी.आर. के लिए बने नियम, 2021 में किया गया है। नियमों में 40 साल के बाद मैडीकल रिपोर्ट देने का प्रावधान इसलिए किया गया है, ताकि अधिकारी अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे। इस रिपोर्ट को आई.ए.एस. की तर्ज पर ऑनलाइन भरा जाएगा। केंद्र सरकार के अधिकारियों की ए.पी.ए.आर. स्पैरो पर भरी जाती है तथा उसी तर्ज पर मानव संपदा के माध्यम से एच.ए.एस. की ए.पी.ए.आर. को भरा जाएगा। यह पहला मौका होगा, जब एच.ए.एस. अधिकारियों की ए.पी.ए.आर. में उनकी फोटो लगेगी। इसको भरने के लिए निश्चित समय अवधि तय की गई है तथा समय-समय पर वस्तुस्थिति की जानकारी ई-मेल और एस.एम.एस. के माध्यम से दी जाएगी। इस तरह रिपोर्ट को लिखने की अवधि 1 अप्रैल से 31 मार्च (वित्तीय वर्ष) तय की गई है, जिसे 31 दिसम्बर तक अंतिम रुप दिया जाएगा।