हनुमान जयंती पर 52 यूनिट खून एकत्रित
संजय टंडन की अगुवाई वाली कोम्पिटेंट फाउंडेशन ने स्थानीय भाजपा ईकाई के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित
शिमला : हनुमान जयंती के पावन पर्व पर भाजपा दिग्गज नेता व हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी संयज टंडन की अगुवाई वाली काम्पीटेंट फाउंडेशन के सहयोग से स्थानीय भाजपा ईकाई ने रक्तदान शिविर का आयोजन ऐतिहासिक रिज पर किया गया। कैंप का उद्घाटन प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप् ने प्रदेश महासचिव त्रिलोक जामवाल, कोषाध्यक्ष संजय सूद, मीडिया सालाहकार करन नंदा और आईटी संयोजक शुभम की मौजूदगी में किया। कैप में कुल ने रक्तदान किया गया जिन्हें मौमेंटो और सर्टिफिकेट द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वर्चुअल माध्यम से नादौन से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और चंडीगढ़ से संजय टंडन जुड़े जिन्होंनें आयोजकों और रक्तदानियों की हौंसलाहफजाई की। संजय टंडन ने बताया कि यह आयोजन देश भर में 14 राज्यों में 50 रक्तदान शिविरों में कड़ी में आयोजित किया गया है। शिमला के अलावा तीन अन्य स्थानों -सोलन, अंब और बद्दी में भी रक्तदान शिविर आयोजित किये गये जिसमें 186 रक्त यूनिट्स एकत्रित हुआ।