मोदी की मौजूदगी में होगी दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग

Spread the love

शिमला : राज्य सरकार के 4 साल पूरा होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष 20 हजार करोड़ रुपए की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग होगी। इसके तहत अब तक 17,723 करोड़ रुपए निवेश के लक्ष्य को लेकर 265 समझौते कर लिए गए हैं। सरकार की तरफ से इसके लिए 12 विभागों को 20 हजार करोड़ रुपए निवेश के समझौते करने को लेकर टारगेट दिया गया है, जिसमें से अब तक 17,723 करोड़ रुपए के निवेश को कन्फर्म कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार उद्योग विभाग की तरफ से अब तक सबसे अधिक 116 समझौतों को लेकर करार कर लिया गया है, जिससे 8,441 करोड़ रुपए का निवेशक कन्फर्म हो चुका है। इसके अलावा एम.पी.पी. एंड पॉवर की तरफ से 14 समझौते किए है, जिससे 5,511 करोड़ रुपए निवेश जमीन पर आएगा। इसी तरह हिमऊर्जा के 42 समझौतों से 1,294 करोड़ रुपए, पर्यटन के 65 समझौतों से 1,747 करोड़ रुपए, आवास के 4 समझौतों से 275 करोड़ रुपए, शहरी विकास के 2 समझौतों से 160 करोड़ रुपए, आयुष के 8 समझौतों से 128 करोड़ रुपए, उच्च शिक्षा के 9 समझौतों से 121 करोड़ रुपए, आई.टी. के 2 समझौतों से 34 करोड़ रुपए, स्वास्थ्य विभाग के 1 समझौते से 10 करोड़ रुपए, बागवानी के 1 समझौते से 1.45 करोड़ रुपए और प्रारंभिक शिक्षा के 1 समझौते से 0.6 करोड़ रुपए का निवेश कन्फर्म हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *