सरकारी नीतियों एवं कार्यक्रमों का प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन : आर्लेकर
शिमला : राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश बाल कल्याण परिषद् की तरफ से समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान, शिक्षा, पुनर्वास व चहुंमुखी एवं समग्र विकास के लिए सरकारी नीतियों व कार्यक्रमों को अधिक संवेदनशीलता के साथ कार्यान्वित किया जाना चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि परिषद की आम सभा की बैठक नियमित तौर पर आयोजित की जानी चाहिए, ताकि रुपरेखा के साथ इस दिशा में प्रभावी पग उठाए जा सकें। उन्होंने कहा कि दृष्टि बाधित, श्रवण बाधित और अस्थि दोष वाले बच्चों की देखभाल के लिए उन्हें जो भी सुविधाएं दी जाती हैं, उनका अनुश्रवण किया जाना आवश्यक है। इस अवसर पर राज्यपाल को वरिष्ठ अधिकारियों ने परिषद् की विभिन्न गतिविधियों से अवगत करवाया।