December 16, 2024

नगर निगम शिमला व प्रदेश सरकार पर राज्यपाल तल्ख

Spread the love

शिमला : राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने नगर निगम शिमला और प्रदेश सरकार के प्रति तल्खी दिखाई है। हुआ यूं कि संविधान निर्माता एवं भारत रत्न बाबा साहिब डा. भीमराव अम्बेडर की पुण्यतिथि पर उनको अम्बेडकर चौक चौड़ा मैदान स्थित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नगर निगम शिमला की तरफ से साधारण निमंत्रण कार्ड भेजा गया। इस कार्ड पर अतिथि नंबर भी अंकित किया गया था, जिसे बाद में काट दिया गया था। मुख्यमंत्री को इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि बुलाया गया था। राज्यपाल को साधारण निमंत्रण पत्र भेजने के बाद मेयर और निगम आयुक्त की तरफ से उनको कोई फोन भी नहीं किया गया। इस व्यवस्था को देखते हुए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने राजभवन में ही डा. अम्बेडकर के छाया चित्र पर अपने श्रद्धासुमन अर्पित करना उचित समझा। साथ ही राज्यपाल ने विश्वविद्यालयों एवं राजभवन में लंबित पड़े बिलों को लेकर तल्ख टिप्पणी की है। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि जिस तरीके से उनको निमंत्रण पत्र के रुप में साधारण कार्ड भेजा गया, उस हालात में वह कैसे जा सकते थे। उन्होंने कहा कि इस कार्ड को देखने पर कोई भी चौंक सकता है। उन्होंने कहा कि पिछली बार मैं बिना बुलाए ही कार्यक्रम में चला गया था। उन्होंने कहा कि इस बार क्या सोच रही होगी, वह नहीं जानते। वह डा. अम्बेडर के उन सिद्धांतो पर चले वाले व्यक्ति है, जिनको सम्मान देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंचतीर्थ बनाकर सम्मानित करने का काम किया है। चाहे वह इंग्लैंड हो या फिर भारत संविधान निर्माता से जुड़े स्थलों को पंचतीर्थ का सम्मान मिला है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री को साधुवाद भी दिया।