हिमाचल की पवित्रता हिमाचलियों से, बाहर वाले इसे ऐशगाह न बनाए : शुक्ल
शिमला : शिमला के संजौली मस्जिद विवाद के बाद हिमाचल प्रदेश में गरमाए सियासी माहौल के बीच राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कुफरी में प्रादेशिक सेना के प्लेटिनम जयंती समारोह के दौरान पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि हिमाचल की पवित्रता हिमाचलियों से है तथा बाहर से आने वाले इसे ऐशगाह न बनाए। मैं बार-बार कह रहा हूं, हिमाचल हिमाचलियों का है तथा इस पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिमाचल की पवित्रता बनी रहनी चाहिए। राज्यपाल ने यह भी कहा कि एक तिथि पर बनने वाले आधार कार्ड की गंभीरता से जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि हिमाचल में जो नशा बढ़ा है, उसके ऊपर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन अपने स्तर पर हर संभव प्रयास कर रहा है।