प्रोटोकॉल को तोडक़र रिज पर घूमे राज्यपाल
शिमला: राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर प्रोटोकॉल तोडक़र बुधवार सायं शिमला के रिज मैदान पर सैलानियों के साथ घूमें। उन्होंने इस दौरान कुछ लोगों से भी बात की तथा थोड़ा समय रेस्तरां में भी गुजारा। राज्यपाल साधारण गाड़ी में रिज तक पहुंचे। इस दौरान सैलानियों के साथ आम आदमी को इस बात का अहसास भी लंबे समय बाद हुआ कि उनके साथ राज्यपाल घूम रहे हैं। यह पहला मौका है जब कोई राज्यपाल आम आदमी की तरह रिज मैदान पर घूमे। इससे पहले राज्यपाल किसी कार्यक्रम विशेष में भाग लेने के दौरान यहां आते रहे हैं।