माध्यमिक पाठशाला शांकली में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव
शिमला : आजादी का अमृत महोत्सव कड़ी के तहत राजकीय माध्यमिक पाठशाला शांकली में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पाठशाला के विद्यार्थियों को देश की स्वाधीनता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले देशभक्तों की जीवनी पर प्रकाश डाला गया। विद्यार्थियों को महात्मा गांधी, भगत सिंह, महाराणा प्रताप, पहाड़ी बाबा काशी राम, पंडित पद्म देव, कमला देवी चट्टोपाध्याय व उधम सिंह सहित अन्य शहीदों के जीवन से जुड़ी घटनाओं की जानकारी दी गई तथा उनके जीवन से प्रेरणा लेने का कहा। इस दौरान शहीदों के सम्मान में कुछ देर मौन रखा गया तथा पुष्पांजलि आर्पित की गई।