हिमाचल सरकार लेगी ₹ 1,000/- कर्ज
शिमला : नए साल के पहले ही माह में राज्य सरकार फिर से 1,000 करोड़ रुपए का कर्ज लेने की तैयारी कर रही है। इससे राज्य पर कर्ज का बोझ करीब 64,544 करोड़ रुपए तक पहुंच जायेगा। इससे पहले राज्य सरकार ने बीते दिसम्बर माह माह में भी 1,000 करोड़ रुपए और उससे पहले गत नवम्बर माह में 2,000 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार अपने कर्मचारियों को वेतन आयोग सिफारिशों का लाभ जनवरी माह से दे रही है, जिसकी अदायगी फरवरी माह में 28 फीसदी डीए के साथ की जानी है। ऐसे में वित्तीय संतुलन बिगड़ने के कारण सरकार को फिर कर्ज लेने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। कैग भी सरकार को बार-बार कर्ज लेने के लिए सरकार को लताड़ लगा चुकी है, लेकिन वित्तीय अदयागियां बढ़ने से कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा है।